महाराष्ट्र की केमिकल फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गयी. फैक्ट्री में आग के कारण 8 लोगों की मौत हो गयी तथा 43 लोग घायल हो गए.
बड़ी बातें
- महाराष्ट्र की केमिकल फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से लगी आग.
- लोगों के फंसे होने की संभावना, 8 की मौत 43 घायल
- बचाव राहत कार्य जारी, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के धुले जिले मे स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से धमाका हो गया, जिसके बाद आग लग गयी.
#UPDATE SP Dhule, Vishwas Pandhare: 6 dead and 43 injured in the incident. #Maharashtra https://t.co/2qT9Hfv0cN
— ANI (@ANI) August 31, 2019
हादसे के दौरान फैक्ट्री के अंदर 100 लोग मौजूद थे. जिनमें से 43 लोग घायल हो गए और 8 की मौत हो गयी. फैक्ट्री के अंदर कंपनी 50 से 60 लोगों के फंसे होने की संभावना है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना महाराष्ट्र के धुले जिले मे वघाड़ी गांव के शिरपुर तालुका में सुबह 9:45 पर घटी.
पुलिस बचाव कार्य में लगी हुई है. अभी तक 8 लोगों के शव को बाहर निकाला जा चुका है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर कई सिलेन्डर एक साथ फटे हैं जिस वजह से हादसा हुआ है.
धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. विस्फोट के कारण कंपनी को भी काफी नुकसान हुआ है. बचावकर्मी मलबे को निकालने का काम कर रहे हैं. घायलों को पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.