देश के अलग अलग राज्यों में रोजाना बारिश हो रही है. बारिश की मार कभी गुजरात में दिखाई देती है तो कभी बिहार में. जहां बारिश ने बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि कुछ स्थानों पर बाढ़ से लोगों की जान चली गयी तो कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. मुंबई में भी लगातार हो रही बारिश से पूरा शहर पानी में डूबा हुआ है. प्रशासन ने सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं.
18 ट्रेनें हुई रद्द, देर रात फंसे यात्री
मुंबई में रविवार देर रात 12 ट्रेनें रद्द कर दी गयी थी. जिसके बाद कई यात्री फंसे हुए थे, उन्हें बारिश बंद होने के बाद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. इसके अलावा सोमवार सुबह 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
CM ने कहा स्कूल- कॉलेज बंद
CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले में सोमवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. उन्होंने लोगों से घर के अंदर रहने के लिए और अपने घरों से बाहर ज्यादा जाने से बचने के लिए कहा.
यह भी पढ़े : https://publicview.in/mahalaxmi-express-stops-nearly-2000-passengers-stranded-due-heavy-rains-in-mumbai/
मीठी नदी का जल स्तर खतरे के निशान पर
मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई की मीठी नदी में पानी ज्यादा हो गया. जिस वजह से मीठी नदी का जल स्तर खतरे के निशान से पार हो गया.
मुंबई में मीठी नदी के जल स्तर के खतरे के निशान को पार करने की वजह से नदी के पास रह रहे एक क्षेत्र के कम से कम 400 लोगों को स्थानांतरित कर दिया गया है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.