सीसीएल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनायी गई
स्वच्छता को अपनाकर हम राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजली दें - सीएमडी सीसीएल
रांची। सेन्ट्रल कोलफील्डस लिमिटेड (सीसीएल) दरभंगा हाउस रांची में 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही सीसीएल के सभी क्षेत्रों एवं ईकाईयों में बापू का जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत से हुआ, इस अवसर पर सीएमडी सीसीएल ने उपस्थित सभी को स्वच्छता शपथ दिलवायी। समारोह के मुख्य अतिथि पी.एम. प्रसाद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुये शत-शत नमन किया और कहा कि हम सभी स्वच्छता को अपनाकर सही मायने में बापू को सच्ची श्रद्धांजली दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बापू के द्वारा दिये गये स्वच्छता के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाते हुये हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत का अभियान प्रारंभ किया। सीसीएल भी इस स्वच्छता अभीयान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम इस अभियान को सफल बनाते हुये न सिर्फ अपने कार्यालयों, घरों एवं आसपास को स्वच्छ रखे बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस मौके पर अवसर विशेष पर सीसीएल मुख्यालय परिसर में खादी एवं कुटीर उद्योग का तीन दिवसीय (2-5 अक्टूबर) स्टॉल लगाया जा रहा है।
Must read : कोविड काल में झारखंड में हुआ सफल क्रिकेट टूर्नामेंट
सीसीएल मुख्यालय में महात्मा गांधी उद्यान का उदघाटन
स्वच्छता माह के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले विभिन्न जागरूकता पहल की कड़ी में आज सीएमडी सीसीएल द्वारा स्वच्छता एवं कोविड-19 जागरूकता रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया। यह रथ स्वच्छता माह के दौरान रांची एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता एवं कोविड-19 से संबंधित आमजनों के बीच में जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री ए.के. सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।
गांधी जयंती के अवसर पर सीसीएल की सीएसआर योजना के अंतर्गत निर्मित बहूमंजली आवसीय भवन, महात्मा गांधी कौशल विकास केन्द्र का उदघाटन सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद द्वारा किया गया। इस भवन में क्लास रूम, प्रयोगशाला, किचेन, हॉल आदि रूम हैं जिसमें लगभग 100 बच्चों के रहने एवं पढ़ने की व्यवस्था की जायेगी। इस केन्द्र का संचालन झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाईटी एवं सेवा भारती द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर सेवा भारती के श्री गुरूचरण प्रसाद, श्री ओम प्रकाश केजरीवाल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। साथ ही निदेशक तकनीकी (संचालन) वी.के. श्रीवास्तव, निदेशक (वित्त) एन.के. अग्रवाल, सीवीओ एस.के. सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण ने सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए मौजूद थे।
गांधी जयंती के अवसर पर सीसीएल की सीएसआर योजना के अंतर्गत निर्मित बहूमंजली आवसीय भवन, महात्मा गांधी कौशल विकास केन्द्र का उदघाटन सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद द्वारा किया गया। इस भवन में क्लास रूम, प्रयोगशाला, किचेन, हॉल आदि रूम हैं जिसमें लगभग 100 बच्चों के रहने एवं पढ़ने की व्यवस्था की जायेगी। इस केन्द्र का संचालन झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाईटी एवं सेवा भारती द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर सेवा भारती के श्री गुरूचरण प्रसाद, श्री ओम प्रकाश केजरीवाल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। साथ ही निदेशक तकनीकी (संचालन) वी.के. श्रीवास्तव, निदेशक (वित्त) एन.के. अग्रवाल, सीवीओ एस.के. सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण ने सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए मौजूद थे।