पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अन्य राजनीतिक दलों की राय लिए बगैर जम्मू-कश्मीर को एक अलोकतांत्रिक तरीके से केंद्रशासित प्रदेश घोषित करने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन से मिलने के लिए चेन्नई रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “मैं उस प्रक्रिया के बारे में बात कर रही हूं जिसमें इन प्रस्तावों को अपनाया गया. हम इस बिल का समर्थन नहीं कर सकते, न ही हम इसके लिए वोट कर सकते हैं. उन्होंने जो किया है वह लोकतांत्रिक नहीं है.”
उन्होंने कहा, “उन्हें इस तरह का कदम उठाने से पहले एक सर्वदलीय बैठक में मामले पर चर्चा करनी चाहिए थी।”
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने सोमवार रात जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और ओमर अब्दुल्लाह को गिरफ्तार करने के लिए भी केंद्र को फटकार लगाई.
“वे राजनीतिक व्यक्ति हैं कोई आतंकवादी नहीं हैं. उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. केंद्र को लोगों में विश्वास पैदा करना चाहिए न कि आतंक पैदा करना चाहिए,”
अब देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.