मुख्य बातें
- मथुरा के जिला अस्पताल के दवाई घर में लगी आग
- दवाई घर में मौजूद, दवाइयां जलकर हुई राख
- दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
UP : मथुरा के जिला अस्पताल के दवाई घर में सुबह 9 बजे आग लग गयी. जिसके बाद अस्पताल में हलचल मच गयी. दवाई घर में आग लगने के कारण अधिकतर दवाइयां जलकर राख हो गयी.
हादसा आज (सोमवार) सुबह 9 का है. जिला अस्पताल में जिस दौरान आग लगी, उस वक़्त पूरा अस्पताल मरीजों की भीड़ से भरा हुआ था.
नेत्र रोग विभाग के पास स्थित दवाई घर से लोगों ने धुआं निकलता देखा. देखते ही देखते दवाई घर से आग की लपटें निकलने लगीं, जिसके बाद अस्पताल आए मरीजों में अफरा तफरी मच गयी और लोग यहां वहां भागने लगे.
दमकल विभाग को घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां अस्पताल पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि दवाई घर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.
हालांकि इस दौरान किसी मरीज को कोई चोट नहीं आयी. लेकिन दवाई घर में मौजूद मरीजों की दवाइयां जलकर राख हो गयी.