कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया है. एक तरफ देश में जनता इस बात का जश्न मना रही है तो दूसरी तरफ PDP और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने धारा 370 को हटाने के लिए राज्यसभा में पेश बिल पर बड़ा बयान दिया है. इसी के साथ साथ अनुच्छेद 370 का 5 पार्टियों ने विरोध किया है.
महबूबा मुफ़्ती ने सरकार के इस फैसले को असंवैधानिक बताया. अमित शाह की घोषणा के बाद मुफ्ती ने कहा कि आज भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा,’ अनुच्छेद 370 पर उठाया गया कदम उपमहाद्वीप के लिए भयानक परिणाम लेकर आएगा, वे जम्मू- कश्मीर के लोगों को डरा धमका कर उनकी जमीन पर अधिकार चाहते हैं. भारत कश्मीर के साथ किये गए वादों को पूरा करने में नाकाम रहा है.’
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में आज कई पार्टी ने BJP का जमकर विरोध किया. जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है. लद्दाख को भी एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.
इन 5 पार्टियों ने किया विरोध
BJP के इस फैसले का TMC, RJD, JDU, PDP और कांग्रेस समेत 5 पार्टियों ने जमकर विरोध किया.
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आज संविधान का खून किया है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी संविधान के साथ खड़ी है.