प्रस्तावक भी
दिल्ली में नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ ग्रहण समारोह में वाराणसी से करीब 200 लोग हिस्सा लेने के लिए आये हैं. इनमें जाने-माने संगीतज्ञ, किसान, शिक्षाविद, डॉक्टर, ज्योतिषी, पुजारी, उद्योगपति, बीजेपी विधायक और पार्षद और अन्य लोग शामिल हैं. समारोह में प्रस्तावक भी शामिल होने के लिए वाराणसी से आये हैं, ये सभी नरेंद्र मोदी की वाराणसी से उम्मीदवारी के प्रस्तावक रहे. इनके नाम हैं- प्रोफेसर अन्नपूर्णा शुक्ला, रामशंकर पटेल, सुभाष गुप्ता और डोमराज के वंशज जगदीश चौधरी. प्रस्तावकों में किसान अमरनाथ राजभर को भी बुलाया गया है.
इसके अलावा, वाराणसी से शामिल होने वाली हस्तियां हैं- काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित
अशोक द्विवेदी, संकटमोचन मंदिर के प्रमुख पुजारी प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र, मां अन्नपूर्णा मंदिर के मुख्य पुरोहित संत रविदास मंदिर ट्रस्ट संत निरंजन दास, जाने-माने वादक पद्मभूषण छन्नू लाल मिश्र, राजन साजन और खिलाडियों में पद्मश्री प्रशांति सिंह, प्रसिद्ध शास्त्रीय कलाकार पद्मश्री सोमा घोष और पद्मश्री राजेश्वर आचार्य शामिल हैं.
चारों कुलपति भी
इसके अलावा बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टी. एन. सिंह, सम्पूर्णानन्द संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति रामरंजन शुक्ल, केंद्रीय तिब्बत उच्च अध्ययन संस्थान के कुलपति प्रो. गाशे गंग समतेन, काशी विश्वनाथ मंदिर के ट्रस्टी प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय, यूपी बीजेपी कोऑर्डिनेटर सुनील ओझा और वाराणसी संसदीय क्षेत्र के इंचार्ज यूपी मेडिकल शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन आदि शामिल हैं.