नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में आज होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में एनडीए के कई सहयोगी दलों के एमपी भी शामिल होने जा रहे हैं। मोदी कैबिनेट Modi cabinet में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर अनुमानों का बाजार गर्म है।
30 मई को पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट शपथ लेने जा रही है। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। हालांकि अभी मंत्रियों के नाम खुलकर सामने नहीं आये हैं। एनडीए-NDA की इस सरकार के सभी सहयोगी दलों के बड़े और चर्चित चेहरों को शामिल किये जाने की काफी संभावनाएं जतायी जा रही है।
इस बीच, मीडिया से बातचीत करते हुए शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने जानकारी दी कि शिवसेना की ओर से एक नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि उद्व जी ने अरविंद सावंत का नाम मंत्री पद के लिए आगे बढ़ाया है। वे शिवसेना की ओर से मंत्री पद की शपथ लेंगे। संजय राउत ने यह भी कहा कि यह तय किया गया है कि मोदी की नयी कैबिनेट में हर सहयोगी पार्टी से एक मंत्री जरूर रहेगा।
Sanjay Raut, Shiv Sena: It is decided that there will be one minister from each ally https://t.co/3UX0YjReNj
— ANI (@ANI) May 30, 2019
बता दें कि 30 मई को पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट शपथ लेने जा रही है। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि अब तक मंत्रियों के नामों सामने नहीं आये हैं। एनडीए की इस नयी सरकार में सभी सहयोगी दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।