झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आयी है, यहाँ जादू-टोना करने के आरोप में एक महिला और उसकी बेटी को पीटा गया और इसके बाद उन्हें जान से मार डाला गया.
इस घटना की जानकारी पुलिस तक शनिवार को पहुंची, घटना नक्सल प्रभावित रोवाओली गांव में गुरुवार रात की है.
जैसा कि जानकारी मिली है, घटना के दौरान महिला का पति सुभाष खंडैत और बेटा भागने में सफल रहे. उन्होंने शुक्रवार को मामला दर्ज कराया.
महिले के पति सुभाष खंडैत ने शिकायत में लिखा कि सोमवार को उनके घर में एक पूजा आयोजित कि गयी थी, जिसमें उनके पड़ोसी रामबिलास की पत्नी भी शामिल हुई थीं. पूजा के बाद उनकी तबियत बिगड़ गयी. इसके बाद रामबिलास के परिजनों ने खंडैत की पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की.
पश्चिम सिंघभूम के पुलिस उपाधीक्षक आनंद मोहन ने Public View को बताया कि, “प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.”
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, twitter, Instagram और whats app के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.