सुबह से ही मुंबई में रुक- रुककर बारिश हो रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं. शहर में भारी बारिश के बाद जगह जगह पर जलभराव हो गया है.
बड़ी बातें
- मुंबई में अगले 6 सितंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी
- स्कूल- कॉलेज को दिए बंद करने के आदेश
- सड़कों पर भरा पानी, लोगों को वाहन ले जाने में हो रही परेशानी
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसलिए शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
भारी बारिश की चेतावनी के बाद BMC ने बुधवार को स्कूल कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं. जो स्टूडेंट्स पहले से ही स्कूल में पहुंच गए है, उन स्कूल के प्रिंसिपल से आग्रह किया गया है कि सावधानी बरतें और उन सभी छात्रों को सावधानीपूर्वक एवं सुरक्षित घर वापस भेजें.
Mumbai: Sion area gets water-logged following rainfall in the city. #Maharashtra pic.twitter.com/Wp2QXLTpq0
— ANI (@ANI) September 4, 2019
मुंबई पुलिस की ओर से भी ट्वीट कर कहा गया है कि, मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो दिन तक मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का आशंका है. कृपया पूरी तरह से चौकन्ना और सुरक्षित रहें. किसी भी तरह की आपात स्थिति होने पर 100 नंबर पर डायल करें. टेक केयर मुंबई.
Dear Mumbaikars,
The IMD authorities have indicated high rainfall weather for Mumbai and other adjoining districts for the next 2 days.
Please take adequate precautions and ensure safety.#Dial100 in case of an emergency.
Take care Mumbai.— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 3, 2019
शहर में चारों तरफ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है, जिसके लिए पंडाल सजाए गए है. इन पंडालों के बाहर भी पानी जमा हो गया है.
इन इलाकों में भरा पानी
बारिश की वजह से मुंबई के सियान, परेल, दादर और बायकुला इलाके में काफी पानी भर गया है.