UP के अलीगढ के देहलीगेट थाना इलाके से एक बड़ी- अजीब घटना सामने आयी है. दरअसल, लोकसभा चुनाव में BJP के जीत हासिल करने के बाद BJP ने 6 जुलाई से इन दिनों सदस्यता अभियान चला रखा है. जिसमें BJP सेलेब्रिटी से लेकर आम आदमी तक हर किसी को पार्टी में ज्वाइन करवा रही है.
BJP की सदस्य्ता रोजाना कोई न कोई ग्रहण कर रहा है. इस बीच UP के अलीगढ़ से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सबको हैरान करती है. अलीगढ की एक मुस्लिम महिला ने BJP को ज्वाइन किया, जिसके बाद उसके मकान मालिक ने उस मुस्लिम महिला को घर खाली करने को कहा.
मुस्लिम महिला ने कहा कि मकान मालिक ने उनके साथ बदसलूकी भी की. जिसके बाद मुस्लिम महिला पुलिस स्टेशन पहुंच गई और पुलिस के पास मकान मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.
Aligarh: A woman, Gulistana was allegedly asked to vacate her home by her landlord after she joined BJP. She says, "I joined BJP yesterday, when my landlord came to know of it she misbehaved with me & asked me to vacate immediately." (7.7.19) pic.twitter.com/nePXOvzA5D
— ANI UP (@ANINewsUP) July 7, 2019
SSP ने बताया कि, शुरुआती जांच में यह मामला सामने आ रहा है कि मकान मालिक ने मुस्लिम महिला गुलिस्ताना से बिजली के बिल के 4000 रुपए मांगे थे. जिसके बाद मकान मालिक और गुलिस्ताना दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, बहस के बीच में ही मकान मालिक ने मुस्लिम महिला के BJP ज्वाइन करने को लेकर कहा जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई.
यह भी पढ़े : मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने BJP की सदस्यता ग्रहण की