कांग्रेस में इस्तीफे का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पहले पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर पार्टी का माहौल गरमाया तो अभी गोआ-कर्नाटक का नाटक शुरू हो गया.
अब ख़बर मिली है कि, पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना त्याग पत्र सौंपते हुए, सिद्धू ने उसी की एक प्रति ट्विटर पर पोस्ट की. पत्र में 10 जून, 2019 की तारीख लिखी है.
My letter to the Congress President Shri. Rahul Gandhi Ji, submitted on 10 June 2019. pic.twitter.com/WS3yYwmnPl
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 14, 2019
अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह पत्र कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को भी भेजा गया था या नहीं.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.Publicview.In पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.