अब 9 वीं और 11 वीं क्लास में एडमिशन लेना आसान नहीं, CBSE के नए निर्देश
9वीं और 11वीं क्लास में अक्सर स्टूडेंट स्कूल बदलते ही हैं. चाहे वह पेरेंट्स की वजह से बदले या फिर किसी और कारण की वजह से. ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए नए स्कूल में अपने नए क्लासमेट और टीचर्स के साथ घुलने मिलने में दिक्कत होती है. इसलिए CBSE ने एडमिशन लेने के नए निर्देश जारी किये हैं.
CBSE ने जारी किया SOP
CBSE ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि 9वीं और 11वीं में पढ़ते हुए अलग-अलग कारणों को आधार बनाकर स्टूडेंट्स स्कूल बदलते हैं. कई बार देखा गया है कि शैक्षणिक सत्र के अंत में भी स्टूडेंट्स स्कूल बदलने की कोशिश करते हैं.
जिससे उनकी पढ़ाई पर और परीक्षा पर असर पड़ता है. जो कि परीक्षा के बाद देखने को मिलता है. इसलिए बोर्ड ने SOP बनाया है.
इस SOP में अलग- अलग श्रेणियां बनाई गई हैं. श्रेणियों में स्कूल बदलने के अलग- अलग कारणों को बांटा गया है. स्कूल बदलने के कारणों की कुल 11 श्रेणियां बनाई गई हैं. फिर हर श्रेणी के अंदर स्कूल बदलने के लिए जरूरी जानकारी दी गई है, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य है. इसके बिना आप स्कूल नहीं बदल पाएंगे.
एक फॉर्मेट में सारे दस्तावेज CBSE को भेजने होंगे
इसके अलावा बोर्ड ने यह भी कहा है कि स्कूल को 9वीं और 11वीं में किसी स्टूडेंट को एडमिशन देने के लिए जो निर्देश दिए गए हैं, उनके अनुसार सभी जरूरी दस्तावेजों को एक बार में ही बताए गए फॉर्मेट में CBSE को भेजने होंगे.
अगर कोई दस्तावेज छूट जाता है तो कोई रिक्वेस्ट किसी भी परिस्थिति में मानी नहीं जाएगी.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.