PM नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखते हैं, चाहे वह इंस्टाग्राम पर दिखाई दे या Twitter पर. मोदी के एक्टिव रहने और अपने अंदाज़ के कारण PM के फ़ॉलोअर्स की संख्या 5 करोड़ के पार हो गयी है.
सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर PM मोदी के लाखों फॉलोअर्स हैं और अब यही संख्या बढ़कर 50 मिलियन यानि 5 करोड़ हो गयी है.
मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करीब 1.4 करोड़ पीछे हैं, वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 10.8 करोड़ फॉलोअर के साथ पहले नंबर पर हैं.
भारतीय नेताओं की लिस्ट में सबसे आगे मोदी
भारतीय नेताओं की लिस्ट में PM मोदी सबसे आगे हैं. PM मोदी के बाद दूसरे नंबर पर 1 करोड़ फॉलोअर्स के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है. 1 करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स के साथ गृह मंत्री अमित शाह तीसरे नंबर पर हैं.
सोशल मीडिया के बारे में PM मोदी का कहना है कि यह एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम आम लोगों की भावनाओं को समझ सकते हैं.
2009 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस वक्त वो Twitter पर आए और उनकी लोकप्रियता को जबरदस्त मुकाम साल 2014 में हासिल हुआ, जब वह भारत के PM बने. उसके बाद PM मोदी के देश भर में तथा अन्य देशों में भी फ़ॉलोअर्स हैं.