पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से हिंसा का दौर जारी हो गया हैं. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में दो समूह के बीच हिंसा हो गयी थी. जिसमें 1 व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी तथा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान रामबाबू शॉ के तौर पर हुई है जबकि हिंसा के दौरान घायल हुए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है.
समाचार एजेंसी के अनुसार, बंगाल में स्थित नवनिर्मित थाने का गुरूवार को उद्घाटन होना था. लेकिन नवनिर्मित थाने के पास दो विरोधी समूहों के सदस्यों के बीच बहस हो गयी. बहस ने धीरे- धीरे हिंसा का रूप ले लिया. हिंसा के समय गोली तथा बमबारी भी की गयी. दोनों गुटों के बीच हुई इस भयानक हिंसा के बाद इलाके की दुकानें और अन्य सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद हो गए. हमले के बाद RAF के जवान और पुलिस अधिकारियों का एक गुट भाटपाड़ा इलाके में तैनात किया गया हैं.
इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में कई बार हिंसा हो चुकी हैं.19 मई को भाटपाड़ा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में कई झड़प हो गयी.
पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल ने हाहाकार मचाया हुआ था. हड़ताल खत्म होने के बाद अब पश्चिम बंगाल में एक और हिंसा हो गयी. बंगाल में हिंसाओं का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं.