INX मीडिया मामले में गिरफ्तार हुए पी चिदंबरम पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. पी चिदंबरम को गिरफ़्तारी से तो राहत मिल गयी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 5 सितंबर को है. अदालत 5 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी.
इससे पहले कोर्ट ने पी चिदंबरम को 30 अगस्त तक रिमांड पर रखने की अनुमति दी थी. आज (गुरुवार) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट ने पी चिदंबरम के INX मीडिया मामले में सुनवाई के लिए 5 सितंबर की तारीख निश्चित किया है.
INX मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ईडी मामले में अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट गए पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 5 सितंबर तक ED की गिरफ्तारी से राहत दी है. अब इस केस की अगली सुनवाई पांच सितंबर को होगी
यह भी पढ़े : https://publicview.in/former-finance-minister-p-chidambaram-sent-on-5-day-cbi-remand/
#UPDATE The Court has changed the date from September 4 to 5. Interim protection granted by the Court to P Chidambaram in ED case also extended till September 5. https://t.co/zrcmFhGw8w
— ANI (@ANI) August 29, 2019