PAK पीएम इमरान खान के परमाणु खतरे की प्रतिक्रिया को विफल करने के बाद, पाकिस्तानी रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने भविष्यवाणी की है कि भारत और PAK के बीच युद्ध हो सकता है.
शेख राशिद अहमद ने कहा कि भारत और PAK के बीच अक्टूबर और नवंबर के बीच युद्ध होने की संभावना है. पाकिस्तान के एक निजी चैनल के अनुसार रेलवे मंत्री रशीद ने कहा कि, ‘अक्टूबर के आखिर और नवंबर-दिसंबर में पाकिस्तान और भारत में युद्ध होगा.’
उन्होंने कहा कि वह इसके लिए अपने देश को तैयार कर रहे हैं. PAK मंत्री रशीद ने PM मोदी को बर्बर और फासीवादी कहते हुए कहा कि कश्मीर बर्बादी की राह पर है. PAK मोदी के सामने एकमात्र बाधा है.
Pakistan media: Railways Minister Sheikh Rashid Ahmed has predicted that a full-blow war between Pakistan and India is “likely to occur in October or the following month.” (file pic) pic.twitter.com/rWnvi8xZqE
— ANI (@ANI) August 28, 2019
बाकी मुस्लिम दुनिया इस मुद्दे पर चुप क्यों है? यह समझना मुश्किल है. इसके अलावा रशीद ने परमाणु हथियारों का बिना नाम लिए कहा कि हमने ये हथियार कोई दीवाली पर चलाने के लिए नहीं रखे हैं. अगर पाकिस्तान की जिंदगी और मौत का वक्त आ गया तो वह भारत पर हमला कर देगा.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने PAK को जवाब देते हुए कहा था कि भारत ने ‘नो फर्स्ट यूज़’ पॉलिसी को अपनाया हुआ है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम इसका प्रयोग करने से बिल्कुल झिझकेंगे नहीं.