जम्मू- कश्मीर में 370 को हटाए जाने का विरोध कर रहे PAK ने भारत के साथ बकरीद पर मिठाई लेने से मना कर दिया.
दरअसल, जब भी कोई त्यौहार होता है तो अटारी वाघा बॉर्डर पर भारत और PAK की तरफ से एक दूसरे को मिठाई दी जाती है.
लेकिन इस बार ईद – उल – अजहा पर हुसैनीवाला बॉर्डर और अटारी वाघा बॉर्डर पर मिठाई का आदान-प्रदान नहीं हो सका. BSF की तरफ से PAK को मिठाई देने की तैयारी पूरी है.
लेकिन PAK की ओर से इस सन्दर्भ में कोई संदेश नहीं आया है, जबकि हर त्यौहार पर PAK दिन में ही मिठाई के आदान- प्रदान के लिए संदेश भेज देता था.
अंतरराष्ट्रीय हुसैनीवाला बॉर्डर की ज्वाइंट चेक पोस्ट (जहां पर BSF जवान और पाक रेंजरों के बीच रिट्रीट सेरेमनी होती है) पर भी मिठाई लेने और देने का कार्यक्रम करते हैं.
BSF के एक अधिकारी ने बताया कि PAK की तरफ से बकरीद पर अटारी- वाघा बॉर्डर पर और हुसैनीवाला बॉर्डर पर मिठाई देने और लेने के लिए कोई संदेश नहीं आया.
इससे पहले हमेशा PAK की तरफ से पहले सन्देश मिल जाता था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.
गौरतलब है कि मिठाई का आदान- प्रदान न करने से पहले PAK ने समझौता एक्सप्रेस और बस सेवाओं को भी कर दिया था.