गुरुवार को PM मोदी के देश को संबोधित करने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार देश को संबोधित करते समय कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के बारे में भी बात कर सकते हैं. हालांकि मोदी सरकार की तरफ से इस बात पर कोई पुष्टि नहीं की गयी है.
अनुच्छेद 370 के बारे में हो सकती है बात
संसद ने मंगलवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू- कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. जिसके बाद जम्मू- कश्मीर और लद्दाख को दो अलग अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बदलने के लिए विधेयक को मंजूरी मिल गयी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री संबोधन के दौरान कश्मीर मुद्दे पर बात कर सकते हैं.
15 अगस्त से पहले का संबोधन
यह प्रस्तावित संबोधन प्रधानमंत्री का 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) से पहले का संबोधन होगा.
लोकसभा चुनाव के दौरान आखिरी संबोधन
आखिरी बार PM मोदी ने 27 मार्च को लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्र को संबोधित किया था. जब उन्होंने सैटेलाइट रोधी मिसाइल (ए-सैट) के जीवंत सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता को लेकर घोषणा की थी.