प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरूआत करने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंच गए हैं. स्टेडियम पहुंचकर PM मोदी ने ‘फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत की इसके बाद वह लोगों को फिटनेस के लिए मंत्र बताएंगे. इस मुहीम का मकसद लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है.
भारत में हर साल 29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है जो हॉकी के जादूगर ध्यानचंद का जन्मदिन भी है. फिट इंडिया अभियान में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल होंगी.
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जहां ये कार्यक्रम हो रहा है वहां पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी समेत कई बड़े सेलेब्रिटी मौजूद हैं.
शिल्पा शेट्टी ने इससे पहले भी अपना एक वीडियो शेयर कर लोगों को PM मोदी के इस अभियान में जुड़ने की अपील की थी.
All set to attend the launch and 1st committee meeting of the #FitIndiamovement in Delhi.
Outfit : raw_mango
Jewellery : curiocottagejewelry
Styled by : sanjanabatra
Assisted by : rupangisharma devakshim
#fitindia… https://t.co/ugiwrI9R7l— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) August 29, 2019
PM मोदी ने कहा आप सभी को नेशनल स्पोर्ट्स डे की अनेक-अनेक शुभकामनाएं. साथ ही ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के लिए खेल मंत्रालय को भी बधाई देता हूं.