PM मोदी दो दिवसीय फ्रांस दौरा पूरा करने के बाद शुक्रवार देर रात UAE पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यं ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया गया.
यहां PM मोदी ने रूपे कार्ड भी जारी कर दिए. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने व्यापारी वर्ग से मुलाकात की और उनसे भारत में निवेश करने का आग्रह किया.
Abu Dhabi: Prime Minister Narendra Modi conferred with Order of Zayed, UAE's highest civilian award by Crown Prince, Mohamed bin Zayed Al Nahyan. pic.twitter.com/tezAhEDtJU
— ANI (@ANI) August 24, 2019
मोदी अबु धाबी में यहां के प्रिंस से मिलने के बाद बहरीन के लिए रवाना हो गए बहरीन जाकर मोदी यहां के शाह शेख़ हमाद बिन इसा अल ख़लीफ़ा से बातचीत करेंगे. रविवार को मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिर से फ़्रांस लौटेंगे.
क्या है ऑर्डर ऑफ जायद?
ऑर्डर ऑफ जायद UAE का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इस अवॉर्ड को UAE के फाउंडिंग फादर माने जाने वाले शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर दिया जाता है. PM मोदी UAE के सर्वोच्च नागरिक सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय हैं. PM मोदी को ऑर्डर ऑफ जायद सम्मान से नवाजे जाने का ऐलान UAE ने अप्रैल किया था.
अब देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.