प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे पर रवाना हो चुके है. तीन देशों के दौरे पर जाने से पहले PM मोदी ने कहा कि उनकी इस यात्रा से भारत के सदाबहार मित्रों के साथ संबंध और मजबूत होंगे तथा सहयोग के नए क्षेत्र तलाशे जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय सहयोग है और आगे भी हमेशा रहेंगे.
फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन इन तीन देशों के दौरे के लिए PM मोदी गुरुवार को रवाना हुए. प्रधानमंत्री 22 अगस्त से 26 अगस्त तक इन तीनों देशों की यात्रा पर होंगे.
जिसमें से 22 और 23 अगस्त को PM मोदी फ्रांस में द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. इसके अलावा फ्रांस में 1950 तथा 1960 के दशकों में एयर इंडिया के दो विमान हादसों में मारे गए पीड़ितों की याद में बनाए गए एक स्मारक स्थल का उद्घाटन करेंगे और यहां के भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे.
इस दौरे के वक़्त संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ PM मोदी को दिया जायेगा. जिसके लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अवार्ड पाना उनके लिए गौरव की बात होगी.
उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात भारत के लिए तीसरा बड़ा कारोबार सहयोगी और चौथा बड़ा कच्चा तेल निर्यातक है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री 24 और 25 अगस्त को बहरीन में होंगे. भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की यह पहली बहरीन यात्रा होगी. प्रधानमंत्री इस दौरान बहरीन के शाह शेख हमाद बिन इसा अल खलीफा और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे.