रांची। जिला के 4913 पंचायत सचिव व लिपिक अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह के चैथे दिन भी अपनी मांग को लेकर डटे रहें। गुरूवार को एक सत्याग्रही की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उसे पुलिस ने जबरन एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके साथियों का कहना है कि हुसैन को जबरन पुलिस उठाकर डांटते हुए अस्पताल में भर्ती करायी है। जबकि वे सभी अपनी मांगे पूरी होने तक आंदोलन करने का प्रण लिया है। पिछले लंबे समय से ये अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जेएसएससी अभी तक सूची जारी नहीं कर रहा है। जबकि दर्जनों बार अनुरोध किया जा चुका है। जो कारण बताया जा रहा है वो भी गलत है।
अपनी अंतिम मेद्या सूची जारी करने को लेकर सरकार पर लगातार मांग कर रहे हैं। सरकार विषय की गंभीरता को समझते हुए भी नजरअंदाज कर रही है, सत्याग्रही अभ्यर्थी गुलाम हुसैन, रमेश लाल, पुजा कुमारी बताते हैं कि तीन सदस्य वाली संवैधानिक बेंच का जजमेंट का फैसला आ जाने के बाद भी अंतिम मेधा सूची जारी नहीं की जा रही है। यह सरकार कहीं ना कहीं हमारी बातों को ठीक से तो सुन रहा है पर नियुक्ती को लेकर अमल नहीं कर रहे हैं। बोकारो जिला में मुख्यमंत्री महोदय पंचायत सचिव भर्ती को लेकर धैर्य रखने की बात कही है।