UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ये संस्था राष्ट्रीय स्तर के कई बड़ी बड़ी परीक्षाएं करवाती है और ये भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है. UPSC में सबसे कठिन परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा (CSE) है और इस परीक्षा को बिना उचित तैयारी के पास कर पाना आसान नहीं है.
इस वर्ष CSE मेन्स परीक्षा 28 सितंबर, 2019 को है. इस परीक्षा के लिए केवल एक महीना ही बाकि है. ऐसे में विद्यार्थी कैसे परीक्षा की तैयारी करें. इस बात की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे है.
आखिरी समय में CSE की तैयारी के लिए अपनाएं यह टिप्स
समय का सही तरीके से उपयोग करें
मेन परीक्षा से पहले आखिरी का एक महीना महत्वपूर्ण होता है इसलिए मेन्स की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को समय का सही उपयोग कर, समय सारणी (Time Table) बनानी चाहिए.
अपने द्वारा बनाए हुए नोट्स पढ़ें
परीक्षा से थोड़े दिनों पहले उम्मीदवार अपने द्वारा बनाए हुए नोट्स ही पढ़े. अपने द्वारा बनाए नोट्स पढ़ने से आप ज्यादा रिवीजन अच्छे से रिवीजन कर पाएंगे. परीक्षा से पहले कम से कम दो बार पाठ्यक्रम के सभी विषयों का अच्छी तरह से रिवीजन करना महत्वपूर्ण है.
पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें
परीक्षा की तैयारी के लिए आखिरी महीने में पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट को हल करना होगा.
इससे तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी और इससे उन्हें परीक्षा पैटर्न समझ में आ जायेगा.
रोजाना समाचार पत्र पढ़ें
उम्मीदवारों को रोजाना समाचार पत्र पढ़ने चाहिए. रोजाना अख़बार पढ़ने से नए समाचारों और करेंट अफेयर्स के साथ अपडेट रहने में मदद मिलेगी.
UPSC मेन्स परीक्षा में 9 प्रश्न पत्र शामिल होते हैं
पेपर 1: निबंध (कुल 250 अंक)
पेपर 2: इंग्लिश – English पेपर (कुल 250 अंक)
पेपर 3: भारतीय भाषा – Indian Language (कुल 250 अंक)
पेपर 4: जनरल स्टडीज – GS पेपर 1 (कुल 250 अंक)
पेपर 5: सामान्य अध्ययन – GS पेपर 2 (कुल 250 अंक)
पेपर 6: जनरल स्टडीज – GS पेपर 3 (कुल 250 अंक)
पेपर 7: जनरल स्टडीज – GS पेपर 4 (कुल 250 अंक)
पेपर 8: वैकल्पिक – पेपर 1 (कुल 250 अंक)
पेपर 9: वैकल्पिक – पेपर 2 (कुल 250 अंक)
इन 9 प्रश्न पत्र को पास करने के लिए आपको जरूरत होगी, किताबों की. अपने द्वारा बनाए हुए नोट्स पढ़ने के अलावा आप कुछ किताबें है जिनके जरिए आसानी से मेन्स परीक्षा पास करते हैं.
मेन्स परीक्षा पास करने के लिए पढ़े यह किताबें
- एम. लक्ष्मीकांत द्वारा लिखी ‘इंडियन पॉलिटी फॉर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशंस’ (राजनीति)
- रमेश सिंह द्वारा लिखी ‘इंडियन इकोनॉमी’ (अर्थव्यवस्था)
- नितिन सिंघानिया द्वारा लिखी किताब ‘इंडियन आर्ट एंड कल्चर’ (कल्चर).
CSE परीक्षा की समय सारिणी इस प्रकार है
मेन्स परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक का है.
20 सितंबर 2019 (शुक्रवार) को CSE की निबंध लेख की पहली परीक्षा होगी.
21 सितंबर 2019 (शनिवार) को जनरल स्टडीज – GS पेपर 1 की दूसरी परीक्षा होगी.
22 सितंबर 2019 (रविवार) को जनरल स्टडीज – GS पेपर 3 की परीक्षा नंबर चार है.
इसके बाद अगले सप्ताह 28 सितंबर 2019 को (शनिवार) को पेपर A भारतीय भाषा – Indian Language की परीक्षा होगी.
सक्सेस मंत्र
सफल बनिए- अपने लिए , अपनों के लिए और उन सब के लिए जो आपको देखकर खुद को भरोसा दिलाएंगे कि मैं भी एक दिन इनकी तरह कामयाब हो जाऊंगा.