सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके घर पर रखा गया है, जहां अंतिम दर्शन का सिलसिला जारी है. रामनाथ कोविंद ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी भी सुषमा स्वराज के आवासीय स्थल पर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि
Delhi: President Ram Nath Kovind pays last tribute to former External Affairs Minister & Bharatiya Janata Party leader #SushmaSwaraj, at her residence. pic.twitter.com/7IAj9WINol
— ANI (@ANI) August 7, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/Sv02MtoSiH
— ANI (@ANI) August 7, 2019
लोकसभा सपीकर, दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने दी श्रद्धांजलि.
सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर आवाजाही जारी है. हर कोई उनके पार्थिव शरीर को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.
इसके अलावा राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया है. राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक ऐसी अदभुत नेता थीं, जिनके सभी पार्टियों के लोगों के साथ मित्रवत रिश्ते थे.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूँ. वह एक अद्भुत नेता थीं जिनकी पार्टी लाइन से इतर मित्रता थी.’
उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. ऊॅं शांति.’