अर्थव्यवस्था पर चारों तरफ से घिरती जा रही केंद्र सरकार पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने निशाना साधा और कहा कि GDP की वृद्धि दर में कमी आ रही है. न GDP ग्रोथ है न रुपए की मजबूती. इसके साथ रोजगार की भी कमी है.
मुख्य बातें
- GDP को लेकर प्रियंका गांधी ने किया सरकार पर वार
- अर्थव्यवस्था सुस्त होने की वजह से प्रियंका गांधी ने कहा, रोजगार की कमी है.
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सरकार की नीतियों पर किये सवाल
एक तरफ केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था को ठीक करने की कोशिश में लगी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और सरकार को कटघरे में लेकर सवाल कर रहे हैं.
कांग्रेस के साथ साथ BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
प्रियंका गांधी ने मंदी के चलते सरकार को निशाना बनाकर ट्वीट किया और कहा कि GDP विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है. न GDP ग्रोथ है न रुपये की मजबूती. रोजगार गायब हैं. अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है?
GDP विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है।
न GDP ग्रोथ है न रुपए की मजबूती। रोजगार गायब हैं।
अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है?#EconomicSlowdown#EconomyCrisis
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 31, 2019
बता दें कि मंदी के चलते देश की विकास दर में गिरावट आई है. इस वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी 5.8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी रह गई है.
साल 2018 में अर्थव्यवस्था सुस्त रहने की वजह से विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक भारत अब सातवें पायदान पर पहुंच गया है. इससे पहले भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी.