पंजाब के गुरदासपुर के बटाला इलाके में बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया और आग लग गयी. बताया जा रहा है कि पंजाब की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के कारण मृतकों की संख्या 19 से बढ़कर 23 हो गयी है. इसके अलावा लोग 25 घायल है.
मुख्य बातें
- गुरदासपुर के बटला इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में लगी आग
- 23 लोगों की मौत, 25 घायल
- NDRF टीम बचाव कार्य में लगी हुई है
CM अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिवार वालों और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की है
घटनास्थल पर NDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. बचाव राहत कार्य जारी है. घटना के बाद मलबे में लोग फंसे हुए है. NDRF टीम उन फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.
धमाके से आस पास के इमारतों को नुकसान पंहुचा
बटला इलाके में मौजूद पटाखा फैक्ट्री में लगी आग का धमाका इतना तेज था कि वहां के आस पास के इमारतों की दीवारों को भी नुकसान पंहुचा है. घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर स्थित मॉल के तीन फ्लोर के शीशे टूट गए.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बटाला प्रकरण की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिवारवालों को 2-2 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 50 हजार और अन्य घायलों को 25-25 हजार के मुआवजे का ऐलान किया गया है.