अपने अंतरात्मा की आवाज़ सुन कर RJD से नाता तोड़ देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने फिर एक बार नीतीश कुमार को महागठबंधन से हाथ मिलाने के तरफ इशारा किया है.
RJD सुप्रीमो की धर्मपत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि महागठबंधन में अगर फिर से नीतीश शामिल होते हैं तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं. पर साथ ही राबड़ी ने यह भी कहा कि यह फैसला महागठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा लिया जायेगा.
वहीं RJD के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह कहा कि “उन्होंने लिखित रूप से थोड़े ये कहा है कि महागठबंधन के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए बंद हो गए. भाजपा को पछाडऩे के लिए सभी को एक साथ आना चाहिए.”
यह बातें राबड़ी देवी ने जीतनराम मांझी के इफ्तार पार्टी से वापस लौटने के दौरान पत्रकारों से से कही.
एक तरफ राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन ने वापस आने से कोई ऐतराज नहीं लेकिन वहीं दूसरे तरफ जीतनराम माझी के इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार के शामिल होने से पहले ही निकल गई पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी.
इससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि, अपने राजनितिक पावर को बढ़ाने के लिए भले ही नीतीश कुमार के साथ एक मंच पर खड़े होने के लिए तैयार जो गयी हो, लेकिन नीतीश कुमार का महागठबंधन का साथ छोड़ BJP का दमन थाम लेने के लिए राबड़ी देवी तक बिहार के मुख्यामंत्री को माफ़ नहीं की हैं.
भाजपा को हराने के लिए एक साथ आने की जरूरत है. ये ज़रूरी नहीं है कि हम लोगों को छांटे और चुने. यह बातें रघुवंश प्रसाद सिंह ने कही. आपको बता दें कि यह वहीं रघुवंश प्रसाद हैं जिन्होंने एक बार कहा था कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो गए हैं