वडोदरा में बारिश से तबाही, रेस्क्यू कर NDRF टीम ने 138 लोगों की बचाई जान
गुजरात में बुधवार से लगातार हो रही बारिश ने पहले तो लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई. लेकिन लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से वड़ोदरा में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. जिसकी वजह से लोग फंसे हुए हैं. NDRF की टीम ने एयरफोर्स के C130 एयरक्राफ्ट की मदद से अब तक 138 लोगों की जान बचाई है. पानी में फंसे हुए बाकि लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. NDRF टीम ने बचाव राहत कार्य जारी कर रखा है.
स्कूल- कॉलेज बंद
भारी बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. आने वाले दिनों में भी लगातार बारिश होने के आसार हैं. वडोदरा में शुक्रवार को स्कूल- कॉलेज बंद रखे गए हैं.
वडोदरा के अलावा अहमदाबाद में भी भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से वहां जगह- जगह पानी भर जाने से
यातायात ठप हो गया है और लंबा जाम लग गया है. इसके अलावा नाडिया में तेज बारिश हो रही है.
यह भी पढ़े : अब वडोदरा में जल प्रलय, CM ने सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा
अब तक सबसे ज्यादा बारिश वड़ोदरा में हुई है. वडोदरा में 14 घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.