झारखंड के राजभवन और मुख्यमंत्री आवास की गायों के लिए चारा की कमी हो गयी हैं और गायों को सही ढंग से खाना नहीं मिल पा रहा है. इसके पीछे की वजह ये है कि गायों के आहार के लिए कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है, जिसकी वजह से आपूर्तिकर्ता ने भुगतान न किए जाने के चलते अब चारा देने में असमर्थता जताई है.
अधिकारियों के मुताबिक जो गायों के लिए चारा का इंतजाम करता है उसे पैसा नहीं दिया गया जिस वजह से वो अब चारा देने से इंकार कर रहा है.
अधिकारी ने बताया कि निकाय के अंतर्गत तीन ‘गौशालाएं’ हैं. राज्यपाल के आवास में कामधेनु गौशाला, जिसमें आठ दूध देने वाली पशु हैं, मुख्यमंत्री आवास के गौशाला में चार पशु हैं, जबकि इसके प्रशिक्षण केंद्र में 50 पशु हैं.
उन्होंने कहा कि इन पशुओं को हर दिन सही आहार दिए जाने की जरूरत है, उन्होंने यह भी बताया कि राजभवन की एक गाय बीमार हो गई थी और उसे इलाज के लिए प्रशिक्षण केंद्र लाया गया है.