पानी की कमी देश के राज्यों में देखी जा सकती है. झारखंड में एक ओर पानी को बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ रांची में लोगों को दो दिन से पानी नहीं मिलने पर परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दो दिन के बाद रांची में पानी की नियमित सप्लाई शुरू की गयी. दरअसल, बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बिजली के शटडाउन होने की वजह से रुक्का फिल्टरेशन प्लांट बंद था.
जिसके बाद गुरुवार को दोपहर 3 बजे प्लांट को चालू किया गया. लेकिन, प्लांट का इंस्यूलेटर फ्यूज होने की वजह से पंप शुरू नहीं किया जा सका.
गुरुवार देर रात के बाद इंस्यूलेटर को ठीक किया गया. जिसके बाद मेडिकल, टाउन लाइन, कोकर, रातू रोड, लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड, मेन रोड, अपर बाजार, डंगरा टोली, पिस्का मोड़ आदि क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति शुरू की गयी.
जिस दौरान इंस्यूलेटर फ्यूज हो गया था, उस दौरान केवल राजधानी के कुछ इलाकों में नए प्लांट के जरिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी.
दो दिनों से राजधानी में पानी नहीं पहुंचने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसलिए बार बार सरकार द्वारा जल संचय करने की सलाह दी जाती है, ताकि देश में पानी की किल्लत नहीं रहे. पानी को बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने जल शक्ति अभियान चलाया हुआ है.