मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा वापस लेने के कदम पर पाकिस्तानी मीडिया ने कड़ी आपत्ति जताई है.
पाकिस्तानी अखबारों के पहले पेज पर अनुच्छेद 370 से जुड़ी खबरों को जगह दी गई.
भारत सरकार पर पाकिस्तानी मीडिया ने एक बार फिर से कश्मीर को “विफल” करने का आरोप लगाया है. अनुच्छेद 370 को रद्द करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पाकिस्तानी मीडिया ने इसे मोदी सरकार द्वारा कश्मीर में “लूट” बताया है.
साथ ही वहां के कई और अखबारों ने अपनी प्रतिक्रियाओं का जोरदार शब्दों में उल्लेख किया है.
देश के सबसे प्रमुख समाचार पत्रों में से एक, द डॉन ने इसे एक तरह का लूट बताया है.
मोटा-माटी पाकिस्तानी अखबार के फ्रंट पेज अनुच्छेद 370 को लेकर समर्पित नज़र आए. डॉन यह भी ख़बर छपी है कि इमरान खान सरकार मंगलवार को संसद में कश्मीर की स्थिति पर चर्चा करेगी.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने 5 अगस्त को “कश्मीर के लिए सबसे काला दिन” बताया है. अखबार के फ्रंट पेज की हेडलाइन में लिखा है, “कश्मीर के लिए सबसे काला दिन : ऑक्युपेशन रिडक्स”.
एक अन्य प्रमुख समाचार पत्र, पाकिस्तान टुडे ने कहा है, “भारत फिर से कश्मीर में विफल हो गया”. जबकि पाकिस्तान ऑब्जर्वर ने कहा, “भारत ने कश्मीर के विशेष दर्जे पर कब्जा कर लिया है”.
पाकिस्तान सरकार सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने की मोदी सरकार की घोषणा की निंदा की. और इस कदम को “अवैध” और “एकतरफा” बताया है.
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने को कहा. साथ ही इलाके में शांति और स्थिरता बनाए रखने की गुज़ारिश की है.