रांची
- चारा घोटाले के एक मामले में झारखंड हाइकोर्ट ने जमानत दी, लेकिन अभी जेल से आजादी नही. इधर जमानत की खबर मिलते ही RJD में खुशी की लहर
खुंटी
- नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता, भाकपा माओवादी से जुड़े पांच नक्सलियों को पुलिस ने ओमटो गांव से किया गिरफ्तार.
जमशेदपुर
- एक आंकड़े के मुताबिक जमशेदपुर में हर पांचवें दिन एक नाबालिग हवस का शिकार बन रही हैं. इस वर्ष 181 दिनों में 32 नाबालिग को हवसियों को शिकार बनाया गया, जिनका मामला कोर्ट में चल रहा है. जुलाई के महज 10 दिनों में पॉक्सो एक्ट के तीन मामले अलग-अलग थानाें में दर्ज किये गये हैं.
देवघर
- श्रावणी मेला में अभी चार दिन शेष हैं, लेकिन अभी से गेरुआधारी कांवरियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बाबा मंदिर परिसर के साथ-साथ पूरा मेला क्षेत्र श्रावणी मेले के रंग में रंगने लगा है.
गोड्डा
- गोड्डा से लेकर पोड़ैयाहाट के बीच 30 किलोमीटर नयी रेल लाइन का सीआरएस इसी माह होगा. यह जानकारी मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने दी है. सीआरएस को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है. इस नये रेलखंड पर रेल पटरी बिछने का काम लगभग पूरा हो गया है
लातेहार
- लातेहार के अमझरिया घाटी में बस और ट्रक के टक्कर में दर्जनों सवारी हुए घायल.
चाईबासा
- चाईबासा के गुदड़ी थाना क्षेत्र के रोवावली गांव में बीते 26 जून को हुई मां-बेटी की हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा. पुलिस के मुताबिक मां सुबो देवी उर्फ मालती देवी और बेटी रायवती खंडाईत की हत्या डायन-बिसाही के कारण नहीं हुई थी, बल्कि पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद के कारण दोनों मां-बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी.
गुमला
- गुमला शहर से पांच किमी दूर टैसेरा मोड़ नेशनल हाइवे-43 पर दिनदहाड़े आदिवासी राजमिस्त्री माघी उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे की है.
गिरिडीह
- गिरिडीह के गावां प्रखंड स्थित सेरुआ पंचायत के चेरवा गांव में गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे गैस सिलेंडर विस्फोट होने से दो लोग झुलस गए जबकि घर में रखे नकद रुपए व आभूषण समेत जलकर राख हो गए। झुलसे लोगों में नरेश विश्वकर्मा व अर्जुन राय शामिल हैं।
रामगढ
- राजरप्पा मंदिर परिसर में पुलिस ने मारा छापा, भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त
धनबाद
- धनबाद के भूदा इलाके के महावीर नगर निवासी संदीप रवानी (26) बुधवार काे ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसा बरमसिया रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियाें के मुताबिक, संदीप ने ईयरफाेन लगा रखी थी और लाइन पार करते समय आसनसाेल से धनबाद आ रही मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए.