रिजॉर्ट में primary treatment की कोई व्यवस्था नहीं
पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने और रिजॉर्ट संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
चित्तौड़गढ़। यहां के नागरिक संगठन ‘एकता मंच खटीक समाज’ ने जिलाधिकारी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पिछली 14 मई को कपासन निवासी जगदीश खटीक नमक छात्र की कीर की चोकी के पास रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत मामले में पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने और रिजॉर्ट संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि आदर्श विद्या निकेतन का छात्र जगदीश पुत्र रमेश खटीक पिछली 14 मई को पांच दोस्तों के साथ कीर की चौकी के पास एंकर रिजॉर्ट में नहाने उतरा था, जहां पूल में डूबने से जगदीश की मौत हो गयी। रिजॉर्ट में primary treatment की कोई व्यवस्था न होने से उसकी हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई थी। इस मामले में पीड़ित परिजनों को राज्य सरकार से 15 लाख रूपए की आर्थिक सहायता और रिजॉर्ट संचालक से 25 लाख का मुआवजा देने के साथ ही उस पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी। मंच के स्थानीय अध्यक्ष गणेश खटीक, खटीक समाज के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल खटीक, भाजपा sc/st मोर्चे के जिलाध्यक्ष कमलेश आमेरिया, अंबेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश खोईवाल, अंबेडकर मंच के संस्थापक संयोजक छगनलाल चावला, कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सालवी शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष कालूराम खटीक खटीक समाज के संभागीय अध्यक्ष रोशन मेवाड़ी सहित भागीरथ चंदेल, राजू सोयल, ऊंकार चंदेल, शांतिलाल सामरिया, अनिल चंदेल पिंटू खटीक, नारायण खटीक, विनोद खटीक, गोविंद खटीक नारेला, रवि खटीक, कमलेश खटीक घोसुंडा, राधेश्याम ओमरिया, एडवोकेट कैलाश खींची कानोड़ प्रकाश खींची मौजूद थे। इस अवसर पर सभा हुई, जिसमें मांग की गयी कि पीड़ित परिवार का जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।