भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण समझौता एक्सप्रेस के अपने निर्धारित समय से 5 घंटे देरी से पहुंचने से की जा रही है. दरअसल, समझौता एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे देरी से सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंची. ट्रेन का दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद वहां का माहौल काफी भावुक हो गया.
स्टेशन पर आए अपने परिजनों को देखकर लोगों की आँखों में आंसू आ गए. यह ट्रेन कुल 117 यात्रियों को लेकर आई है. जिनमें 76 भारतीयों सहित 41 पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं.
बता दें कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद ट्रेन को अटारी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर पाकिस्तानी ड्राइवर और गाइड अपने वतन वापस लौट गए थे. इसके बाद देर रात 1.30 बजे भारतीय ड्राइवर और गाइड ट्रेन को अटारी रेलवे स्टेशन से लेकर रवाना हुए थे.
दिल्ली और लाहौर को जोड़ने वाली इस ट्रेन सेवा में व्यवधान के बाद सुरक्षा मंजूरी के इंतजार में सीमा के दोनों ओर के यात्री कई घंटों तक फंसे रहे.
समझौता एक्सप्रेस के चलने का समय
समझौता एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली से रविवार और बुधवार को चलती है. ये ट्रेन रात 11:10 बजे चलती है और अगले दिन सुबह 7:15 बजे अटारी पहुंचती है.
वहीं, ये ट्रेन सोमवार और शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से चलती है. इसके अटारी से चलने का समय है रात 8:00 बजे और पुरानी दिल्ली पहुंचने का समय सुबह 3:20 है.
लेकिन पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस को रद्द करने के बाद यह ट्रेन सुबह देरी से पहुंची. पाक के ट्रेन को बंद करने के बावजूद फिलहाल भारत की तरफ से इस ट्रेन को बंद नहीं किया जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की मार को समझौता एक्सप्रेस के यात्रियों को झेलना पड़ा.