बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव नज़र आती हैं और किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय सोशल मीडिया पर व्यक्त करती रहती हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर सामाजिक रुचियों पर भी अपनी राय देती रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उनके पिताजी कैफ आजमी ने पदमश्री अवार्ड को लौटा दिया था. शबाना आजमी के पिता कैफ आजमी महान शायर थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट शबाना आजमी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
शबाना आजमी ने ट्वीट किया और लिखा है कि, ‘मैं लोगों को याद दिलाना चाहती हूं कि मेरे पिता कैफ आजमी ने उस समय पदमश्री अवॉर्ड लौटाया था जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. मेरे पिता उत्तर प्रदेश के मंत्री की उस टिप्पणी का विरोध कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि उर्दू को सेकंड लैंग्वेज का दर्जा देने की मांग करने वालों का मुंह काला करके उनकी गधे पर परेड करवाई जानी चाहिए.’
Id like to remind pple that my father @AzmiKaifi RETURNED his Padmashri when Congress was at the Centre in protest against a UP minister who had said that those asking for Urdu to get 2nd language status shud b paraded on a donkey with their faces blackened.
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) July 9, 2019