कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज (मंगलवार) को सोनभद्र जिले के ऊम्भा गांव में 17 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी में मारे गए 10 लोगों के परिवारों से मिलने के लिए जाएंगी.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रशासन प्रियंका गांधी के ऊम्भा गांव में आने पर उनकी सुरक्षा की तैयारी कर रहा है. क्यूंकि इससे पहले जब यह घटना घटी थी उस दौरान भी प्रियंका गांधी यहां आना चाहती थी.
लेकिन उस समय रास्ते में ही प्रियंका गांधी को रोककर हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद अगले दिन प्रियंका गांधी ने चुनार के किले में आदिवासियों से मुलाकात की.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPCC) के अनुसार, प्रियंका गांधी दोपहर 1.30 बजे सोनभद्र के ऊम्भा गांव में पहुचेंगी. जहां वह जमीन विवाद में मारे गए आदिवासियों के परिवारों के साथ मिलेगी, उनके साथ समय बिताएंगी.
परिवार से मिलने के बाद प्रियंका गाँधी गांव में हो रहे विकास कार्यो के बारे में भी ग्रामीणों से बातचीत करेंगी.
यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवारों से वादा किया था कि वह
ऊम्भा गांव का दौरा करेगी.
यह भी पढ़े : सोनभद्र हत्याकांड: क्या योगी सरकार देर से जागी ?
अपने वादे को पूरा करने के लिए वह वहां जा रही हैं और ग्रामीणों को यह विश्वास दिला रही हैं कि कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी.