देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दक्षिण भारत के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है.
दक्षिण भारत के कई राज्य जैसे महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक पूरी तरह से बाढ़ में डूबे हुए हैं. जिस वजह से इन राज्यों में 3 दिन में 86 लोगों की जान चली गयी है.
बाढ़ का सबसे प्रभाव केरल पर पड़ा है. केरल में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा महाराष्ट्र में 27, कर्नाटक 12, तमिलनाडु 05 लोगों की मौत हो गयी. पानी का स्तर अधिक होने के कारण हज़ारों लोग लापता है.
NDRF टीम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रही है. लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं. जिन्हें बचाने का प्रयास जारी है.
राज्यों में बाढ़ से स्थिति खराब होने पर कर्नाटक के CM येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र को बाढ़ के हालात से अवगत करा दिया गया है. येदियुरप्पा ने सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने PM से मांगी मदद
इसके अलावा राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को केरल में बाढ़ के हालात पर चर्चा की और राज्य को संकट के इस दौर से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है.
राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद है. केरल के 8 जिले बाढ़ चपेट में आ गए है. जिसमें से सबसे ज्यादा प्रभाव मल्लपुरम और वायनाड पर पड़ा है.
अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी राहुल गांधी ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत कार्य में मदद करने की अपील की है. राहुल गांधी ने अपने वायनाड सांसद वाले ट्विटर हैंडल पर कहा, केंद्र सरकार ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
अब देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.