36 साल के क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लोकपाल डी. के. जैन ने आदेश दिया है कि श्रीसंत पर लगाया गया बैन अब अगले वर्ष 13 सितंबर 2020 को खत्म होगा.
जानिए क्या था पूरा मामला
BCCI ने श्रीसंत पर IPL 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर अजीवन प्रतिबंध लगाया था. इसके खिलाफ श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
इससे पहले BCCI ने कोर्ट में कहा था कि श्रीसंत पर भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी और खेल को बेइज्जत करने के आरोप हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2019 में श्रीसंत पर IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि BCCI श्रीसंत पर लगाए प्रतिबंध पर फिर से विचार करे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लाइफटाइम बैन ज्यादा है.
जिसके बाद BCCI ने फैसला लिया और बताया कि श्रीसंत पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया गया है. जो कि अगले वर्ष सितंबर में खत्म होगा.
दरअसल, 6 फरवरी 1983 को जन्में श्रीसंत 36 वर्ष के हो चुके हैं. अगले साल जब उन पर लगा प्रतिबंध हटेगा तो वह 37 साल के हो चुके होंगे, ऐसे में वे शायद ही भारतीय टीम में वापसी कर पाए, लेकिन अपने ऊपर लगे आरोपों से जरूर मुक्त हो जाएंगे.