बुधवार को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर अपनी पहली बाज़ी खेली | टीम इंडिया के जीतने का श्रेय कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा को दिया | रोहित शर्मा ने अपनी पहली बारी में 122 रनो की पारी खेली जिसके चलते कोहली ने कहा कि किसी एक बैट्समैन का सेंचुरी पूरा करना टीम इंडिया के लिए जरुरी था | कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में यह भी कहा कि रोहित शर्मा की यह पारी वनडे की सबसे बेस्ट पारी थी |
टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में 6 विकेट से साउथ अफ्रीका को हरा दिया | कोहली ने कहा इतने दवाब के अंदर रहकर खेलना आसान नहीं होता | लेकिन उसके बाद भी एक बैट्समैन धैर्य रखकर खेले ये बहुत जरुरी है जैसा कि रोहित ने किया उन्होंने धैर्य बनाये रखा और शांति से खेले | ज्यादातर बैट्समैन प्रेशर आकर बॉल को हिट करने की सोचते हैं जिससे पूरी गेम एक मिनट में पलट जाती हैं | रोहित इससे पहले भी कई मैच खेले हैं लेकिन इस मैच के बाद हम उनसे और ज्यादा उम्मीद करते हैं |
बुमराह की गेंदबाज़ी
कोहली ने रोहित के बाद कहा कि बैट्समैन के अलावा अच्छा गेंदबाज़ भी टीम के जरुरी हैं ताकि वह विरोधी टीम के बारे में जान सके कि सामने खड़े बैट्समैन की क्या कमजोरी हैं | विराट ने कहा बुमराह के सामने कोई थोड़ा सा लड़खड़ा जाये तो बुमराह के लिए उसे आउट करना आसान हो जाता हैं | इसी के चलते कोहली कहते हैं बुमराह के सामने अपनी कमी ना आने दे |बुमराह ने मैच की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाज़ों को बाहर के रास्ता दिखा दिया था | जिसके बाद साउथ अफ्रीका टीम हिल गयी और वह मैच में अपनी पकड़ नहीं बना पायी बुमराह ने 10 ओवर में केवल 35 रन देकर दो विकेट लिए |
- धोनी और रोहित ने साथ मिलकर अपनी अच्छी सांझेदारी दिखाई | दोनों ने चौथे विकेट के साथ 74 रनो की पारी खेली |
- हार्दिक पांड्या हर बार की तरह इस बार भी पुरे जोश में दिखे | हार्दिक धोनी के आउट होने के बाद 47 वें ओवर आये जिसमे उन्होंने सिर्फ 7 गेंदों में तीन चौके लगाए और 15 रनों की बेहतरीन पारी खेली और खेल समापन किया |
- icc के खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका को अपनी बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा|