बिजनौर: जिले के कोषागार में तैनात एक सिपाही ने शुक्रवार को सुबह अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
पुलिस अधीक्षक (शहर) लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बागपत निवासी सिपाही अंकुर राणा (30) की ड्यूटी जिला कोषागार में लगी थी.
लगभग पौने नौ बजे गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद सिपाही जब वहां पहुंचे तो अंकुर राणा घायल पड़ा था और उसके सिर पर गोली लगी थी.
मिश्र के अनुसार, उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.