Unnao rape: पीड़ित परिवार ने मृत परिजनों का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार
उन्नाव बलात्कार पीड़िता के परिवार ने मंगलवार को चाची का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया, जिनकी रविवार को घातक दुर्घटना में मौत हो गयी.
परिवार के लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के जीवित बचे चाचा महेश सिंह, जो रायबरेली जिला जेल में बंद हैं, को अंतिम संस्कार के लिए पैरोल पर रिहा करने की मांग की. परिवार ने कहा है कि वह जब तक सिंह को रिहा नहीं करेंगे, तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे
रविवार को, किशोर पीड़िता, अपने दो चाचियों और एक वकील के साथ रायबरेली में अपने चाचा से मिलने के लिए जा रही थी, तभी एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दिया.
पीड़िता और वकील ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं,जब कि दुर्घटना के तुरंत बाद उसकी दो चाची की मौत हो गई.
परिवार का आरोप
पीड़ित परिवार ने दुर्घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की है, क्यूंकि उन्हें लगता है कि, पूर्व नियोजित घटना है और उनके खिलाफ एक साजिश की गयी है.
पीड़िता की बहन ने एक टेलीविज़न चैनल से बात करते हुए आरोप लगाया है कि, हमे लगातार जान से मार देने की धमकिया दी जा रही थी.
क्या था मामला ?
उन्नाव से BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उन्नाव की एक किशोरी ने रेप का आरोप लगाया था. इस मामले में कार्यवाई नहीं होने पर पीड़िता ने आरोपी विधायक के खिलाफ मुख्यमंत्री के घर के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी.
इसके दो दिन बाद ही विधायक के भाई अतुल सिंह के पिटाई करने से रेप पीड़िता के पिता की उन्नाव जेल में मौत हो गई थी. दवाब के कारण पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.