जहां लोग कहने लगे थे इन्तेहां हो गयी इंतज़ार की आयी न कुछ खबर दिल्ली में मानसून की. वहीँ गुरुवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश के बाद लंबे समय तक इंतजार खत्म हुआ.
दिल्ली में हुई इंतज़ार भरी बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई है.
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अपना काफिला आगे बढ़ा चुका है.
बारिश का मज़ा उठाते हुए, लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की.
Finally….after a long wait #DelhiRains @SkymetWeather pic.twitter.com/1oCqcBiXQE
— Kishore A Desai (@kishore1810) July 4, 2019
https://twitter.com/iamRahul66/status/1146689140529872896
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गर्म और उमस भरे मौसम की स्थिति बानी हुई थी, क्योंकि मानसून को आने में लगभग एक सप्ताह की देरी हुई है.
बुधवार को भारतीय मौसम विभाग ने कहा था कि मानसून अगले 48 घंटों में हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तक पहुंच जायेगा.
उत्तर-पश्चिमी सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ और हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के शेष हिस्सों और हरियाणा के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हो रही हैं, वहीँ अगले 48 घंटों के दौरान चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश होगी, मौसम विभाग ने बुधवार शाम को बयान जारी किया.