श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान तीन तीर्थयात्रियों की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
जैसा कि जानकारी मिली है, पूजा-अर्चना के बाद मंदिर से सिंहगढ़ आधार शिविर लौटते समय तीन लोगों की मौत हो गई.
जिला पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान शिमला के उपेन्द्र सैनी (40), दिल्ली के केवल नंद भगत और आत्मा राम के रूप में की गई है.
सिंह ने बताया कि उनकी मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है और पोस्टमार्टम के बाद इसके स्पष्ट होने की संभावना है.
अधिकारी ने बताया कि शवों को नीचे लाने के लिए पोर्टर्स की एक टीम पहले ही भेजी जा चुकी है. शव सोमवार तक लाए जाएंगे.
श्रीखंड महादेव हिंदुओं का एक धार्मिक स्थल है. ‘शिव लिंगम’ समुद्र तल से 18,750 फुट की ऊंचाई पर स्थित है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.