TMC सांसद नुसरत जहां ने मेक अप रूम में बॉलीवुड एक्टर सलमान के सॉन्ग पर एक TIK TOK वीडियो बनाया है. जो कि सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.
TMC सांसद बनीं नुसरत जहां एक्ट्रेस भी हैं. नुसरत जहां ने एक्ट्रेस से सांसद बनने तक का सफर भी बखूबी तय किया है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट से चुनाव लड़ा.
बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत जहां ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत हासिल की थी.
बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शोत्रू से की है. इसके बाद से वह अलग अलग बंगाली फिल्मों में नज़र आती रही हैं.
सलमान खान के सॉन्ग दगाबाज रे.. पर TIK TOK वीडियो बनती हुई नुसरत जहां बेहद ही खूबसूरत लग रही है. नुसरत जहां की यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रही है.
नुसरत जहां ने अपने करियर के दौरान फेयरवन मिस कोलकाता का भी खिताब जीता है. इसके अलावा नुसरत जहां महिलाओं के हित के लिए भी सक्रिय रहती हैं.