पुरे देश में आज (बुधवार )को ईद का जश्न मनाया जा रहा है , चारो तरफ ख़ुशी का माहौल है. ईद की ख़ुशी में ज्यादा संख्या में लोग जामा मस्जिद पहुंचे वहां सबने एक साथ नमाज पढ़ी और अल्लाह को याद करके अपनी दुआ मांगी. नमाज के बाद सभी एक -दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी |
इसके अलावा राष्ट्पति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी भारतवासियो को ईद की बधाई दी |
सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों, को ईद मुबारक। रमज़ान के महीने के समापन का यह त्योहार परोपकार और भाईचारे की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है। यह शुभ दिन हम सब के परिवारों में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 5, 2019
Have a blessed Id-ul-Fitr. pic.twitter.com/71R9GMW3Tf
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019
ईद का चाँद मंगलवार रात को दिखाई दिया जिसके बाद बुधवार को ईद मनाने का दिन तय किया गया | ईद का चाँद देखने के लिए लोग बड़ी ही बेशब्री से इंतज़ार कर रहे थे इसलिए मंगलवार शाम को नमाज के बाद सभी अपने घरों की छत पर चल गए और आसमान की तरफ देखने लगे ताकि उन्हें चाँद के दीदार हो जाए ,कुछ देर के बाद चाँद ने अपना दीदार करा दिया और सभी रोजदारों का रोजा समाप्त हुआ |
रमजान का महीना इतना पवित्र क्यों माना जाता है ?
रमजान के महीने को बहुत ज्यादा पवित्र माना जाता है क्यूकि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक़ साल का नौवां महीना बहुत शुभ होता है | इसलिए इस महीने में सभी लोग रोजा रखते है और अल्लाह से मुराद मांगते है | रमजान में रोजेदार सुबह सूरज निकलने से पहले कुछ खा लेते है , उसके बाद पूरा दिन बिना खाये – पीये रहकर शाम को नमाज के पढ़ने के बाद ही अपना रोजा खोलते है | रमजान में किसी भी रोजदारों को कुछ गलत देखने या बोलने की इजाजत नहीं है |