रांची : मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के तहत लोगों को 10 रूपए में मिलेगा भरपेट खाना
रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए रांची में कैंटीन योजना शुरू करने को बड़ा दाव माना जा रहा है. इसके बावजूद इसे झारखंड सरकार की एक अच्छी योजना माना जा रहा है क्यूंकि मुख्यमंत्री द्वारा कैंटीन योजना शुरू करने से घर से बाहर रह रहे लोगों को 10 रूपए में भरपेट भोजन मिलेगा.
तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन बहुत लोकप्रिय है, उसी के आधार अब झारखंड में भी ऐसी ही कैंटीन योजना शुरू होने वाली है.
पूर्वी सिंहभूम में लॉन्च हुई योजना के बाद रांची में शुरू
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने BJP सरकार की इस लाभकारी योजना को पहले पूर्वी सिंहभूम में लॉन्च किया था. इसके बाद अगले एक सप्ताह में रांची में मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरुआत होगी.
बताया गया है कि झारखंड सरकार द्वारा निर्मित मुख्यमंत्री कैंटीन, समाज के गरीब लोगों के लिए रेस्टोरेंट की तरह विकसित की जाएगी, जो गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था करेगा.
सरकार खुद भी 10 रुपए एजेंसी को देगी
पूर्वी सिंहभूम के बाद रांची में इस योजना को शुरू किया जायेगा, जहां यह योजना लागू होगी वहां लोगों को 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा. इसके लिए सरकार खुद भी अपनी तरफ से एजेंसी को 10 रुपए देगी.
पूर्वी सिंहभूम में अन्नामृता फाउंडेशन को यह काम दिया गया है, जबकि रांची में यही काम टच स्टोन फाउंडेशन को मिला है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.