UP की राजधानी लखनऊ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को मंगलवार को पत्नी पायल माहेश्वरी ने संदेह जताया है की जीवा को जान का खतरा है और अधिकारियों से उसे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.
पायल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “जीवा को उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए. मेरे पति को हिरासत में मार दिया जा सकता है और इसे मुठभेड़ कहा जा सकता है.”
उन्होंने कहा कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा के तहत अदालत में पेश किया जाना चाहिए, जो उन्हें वर्तमान में नहीं मिल रहा है.
माहेश्वरी भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में सजायाफ्ता है और लखनऊ जेल में बंद है.
पिछले साल जुलाई में बागपत की जिला जेल के अंदर माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की उसके एक साथी सुनील राठी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस के अनुसार, राठी ने पिस्तौल से उसे गोली मारी थी.
बजरंगी, माफिया डॉन-राजनेता मुख्तार अंसारी के एक शार्पशूटर को झांसी जेल से स्थानांतरित किए जाने के एक दिन बाद एक पूर्व विधायक से जबरन पैसे की मांग से जुड़े एक मामले में अदालत में पेश करने के दौरान मार दिया था.
मुख्तार अंसारी की मांद मोहम्मदाबाद से भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में भी बजरंगी का नाम था.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.Publicview.In पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.