पुलिस ने गुरुवार को बताया कि, उत्तर प्रदेश के जिले में अतर्रा पुलिस थाना की सीमा के तहत खमौरा मोड़ पर शादी की पार्टी लौट रही एक बस नहर में गिर गई जिसमे 11 सदस्य घायल हो गए.
- घटना बुधवार देर रात की है जब ड्राइवर ने भारी बारिश के वजह से वाहन पर नियंत्रण खो दिया.
- घटना में कम से कम 11 लोग घायल हो गए, बांदा सदर सर्कल अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने कहा.
- उन्होंने बताया कि निजी बस में 50 से 60 यात्री थे – विवाह पार्टी के सभी सदस्य थे.
उन्होंने कहा कि घायलों को अतर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से दूल्हे के पिता गया प्रसाद (48) को जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि उनकी चोटें गंभीर थीं.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.Publicview.In पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.
यह भी पढ़े: UP में 12 साल के बच्चे से JCB द्वारा पाइप लाइन की खुदाई करवाकर कराई जा रही बाल मजदूरी