UP: वारदात उत्तर प्रदेश में इटावा के बकेवर थाना, कस्बा लखना क्षेत्र की है. जहां लड़की के मोहल्ले के ही 4 युवकों ने मिलकर एक मकान में किया गैंगरेप किया. लड़कों की हरकत यही नहीं रुकी लड़की का रेप कर उसका वीडियो बनाया और वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करके उसे एक लाख रूपए मांगे.
युवकों को लड़की द्वारा रुपये न देने पर उसका वीडियो वायरल कर दिया. जिसके बाद पिता ने पुलिस में FIR दर्ज़ कराई.
दरअसल, बकेवर थाना क्षेत्र में रहने वाली यह लड़की बकेवर में कोचिंग पढ़ने आती है. उसके ही मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने युवती को बकेवर कस्बा के लोहियानगर मोहल्ले में एक दोस्त के कमरे में ले जाकर अपने 3 दोस्तों को बुलाकर गैंगरेप किया और वीडियो बनाया.
जिसके बाद वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और युवती से एक लाख रूपए की मांग की. युवती के रूपए न देने पर उससे उसके पिता का ATM कार्ड और कोड पूछकर आने को कहा.
जिसके बाद युवती रोने लगी और उसने अपने पिता को घटना की सारी जानकारी दे दी. पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज़ कराई. जिसके बाद देर रात ही पुलिस ने तीन आरोपियों को उनके घर में जाकर पकड़ लिया.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.